PM Kisan 19th Installment: भारत सरकार देश के छोटे वर्ग के किसानों का ध्यान रखते हुए पीएम किसान सम्मान निधि योजना का संचालन कर रही है। इस स्कीम के तहत उन किसानों को आर्थिक लाभ दी जाती है ताकि उनकी आय में हमेशा बढ़ोतरी होती रहे। वर्तमान में यह केंद्र सरकार की सबसे सफल योजनाओं में से एक है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनाना के तहत भारत सरकार देश के पात्र किसानों को प्रत्येक वर्ष 6000 रुपये का आर्थिक लाभ प्रदान करती है। वह पैसा केंद्र सरकार द्वारा तीनों किस्तो के माध्यम से किसानों के बैंक खाते में भेजा जाता है जिसका इंतजार इन दिनों बहुत सारे किसान कर रहे हैं।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत भारत सरकार अब तक 18 किस्तों का पैसा भेज चुकी है। इसी वजह से अब देश के सभी किसानों की नजर इसकी अगली यानी 19वीं किस्त पर है। इसी को ध्यान में रखते हुए हमने इस लेख में आगे यह बताया है कि केंद्र सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त कब जरी करेगी।
PM Kisan 19th Installment
केंद्र सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक कुल 18 किस्तों का पैसा किसानों के बैंक खाते में भेज चुकी है। इस स्कीम के अंतर्गत अक्टूबर 2024 में देश के सभी पात्र किसानों के बैंक खाते में 18वीं किस्त का पैसा ट्रांसफर किया गया था। अब इसकी 19वीं किस्त जारी होने का समय भी धीरे-धीरे नजदीक आ रहा है। इस वजह से लोगों के मन में इस स्कीम को लेकर कई सवाल चल रहे होंगे।
देश के जो भी किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना के 19वीं किस्त आने का इंतजार कर रहे हैं उन्हें मैं बता दूं कि फिलहाल भारत सरकार ने इसकी तारीख की घोषणा नहीं की है, लेकिन उम्मीद है कि फरवरी में सभी पात्र किसानों के खाते में 2000 रुपये की राशि भेजी जाएगी। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत हर चार महीने पर अगली किस्त का पैसा भेजा जाता है, उस हिसाब से फरवरी में किसानों के बैंक खाते में 19वीं किस्त का पैसा भेजा जा सकता है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
भारत सरकार अब तक देश के सभी पात्र किसानों को प्रत्येक चार महीने में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का पैसा देती आई है। उन पैसों की वजह से छोटे किसानों की आय में बढ़ोतरी होती है जिस वजह से वो अपना घर चलाने में सक्षम हो पाते हैं। यदि आप भी इसकी अगली किस्त का इंतजार कर रहे हैं तो आप थोड़ा इंतजार करें, क्योंकि फरवरी के अंत तक आपके बैंक खाते में केंद्र सरकार के द्वारा 2000 रुपये की राशि भेज दी जाएगी।
PM Kisan 19th Installment स्टेटस कहां देखें?
देश के जिन किसानों को यह नहीं मालूम है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के 19वीं किस्त का स्टेटस कहां देखें? तो मैं बता दूं कि इस के लिए उन्हें इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। इसकी प्रक्रियाओं के बारे में हमने आगे इस लेख में सब कुछ बताया है। इस वजह से आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़िए, फिर आपको सब कुछ अच्छी तरह समझ में आ जाएगा।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए ई केवाईसी जरुरी
इस योजना के अंतर्गत हर बार कुछ न कुछ किसानों के बैंक खाते में पैसा नहीं आता है, क्योंकि वो इसकी ई केवाईसी नहीं करवाते हैं। इस वजह देश के सभी किसानों से आग्रह है कि यदि उसने अभी तक ई केवाईसी की प्रक्रिया पूरी नहीं की है तो 19वीं किस्त का पैसा आने से पहले इसे पूरा कर लें। यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपके बैंक खाते में पैसा नहीं आएगा।
PM Kisan 19th Installment स्टेटस कहां देखें?
मैंने इस लेख में ऊपर बताया है कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर इसकी 19वीं किस्त का पैसा चेक किया जा सकता है। अब सवाल उठता है कि इसकी प्रक्रिया क्या है? तो आपको इसके बारे में ज्यादा कुछ सोचने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि इसकी जानकारी हमने नीचे दी है। इस वजह से आप उसे ध्यानपूर्वक पढ़ें :-
- इस के लिए लाभार्थी को सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- उसके बाद वहां पर बेनिफिशियरी स्टेटस ऑप्शन का विकल्प दिखेगा।
- लाभार्थी को बेनिफिशियरी स्टेटस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद वहां पर पूछी गई जानकारी दर्ज करें तथा स्टेटस जांच करें।
- अब आपके सामने इसकी पीएम किसान की सभी किस्तों की डिटेल्स आ जाएगी।