PM Kusum Solar Subsidy Yojana 2024: भारत सरकार देश के किसानों की इनकम को बढ़ाने के लिए कई तरह की योजनाओं का संचालन कर रही है। केंद्र सरकार की उन स्कीम का लाभ उठाकर किसान अपनी आय में बढ़ोतरी करने में सफल हो रहे हैं। किसान को फसल उगाने के लिए पानी की सबसे अधिक जरुरत पड़ती है, क्योंकि सही समय पर सिंचाई के बिना फसल की पैदावार अच्छी नहीं होगी।
केंद्र सरकार भी चाहती है कि देश के हर किसानों के फसल की पैदावार अच्छी हो। इस वजह से उन्होंने पीएम कुसुम सोलर सब्सिडी योजना की शुरुआत की है। इस स्कीम के तहत किसानों को 90 फीसदी तक सब्सिडी दी जाती है। ऐसे में अब किसानों के पास पैसा बचाने का बहुत ही बढ़िया मौका है।
हर किसान चाहता है कि फसल की सिंचाई के लिए उनके पास खुद का सोलर पंप हो, लेकिन ज्यादा पैसे नहीं होने की वजह से वो सोलर पंप लगवाने में असमर्थ रहते हैं। लेकिन अब वो सभी किसान अपने खेतो में सिंचाई के लिए सोलर पंप लगा पाएंगे, जिनके पास अधिक पैसे नहीं है। तो चलिए आगे इस लेख में हम आपको पीएम कुसुम सोलर सब्सिडी योजना के बारे में सब कुछ बताते हैं।
PM Kusum Solar Subsidy Yojana 2025
जिन किसानों के पास अधिक पैसे नहीं है और वो चाहकर भी अपने खेतों में सोलर पंप नहीं लगवा पा रहे हैं तो उन्हें पीएम कुसुम सोलर सब्सिडी योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करना चाहिए। क्योंकि इस स्कीम के माध्यम से उन्हें 90 फीसदी तक की सब्सिडी मिलेगी।
जो किसान अपने खेत में सोलर पंप लगाकर 90 फीसदी पैसों की बचत करना चाहते हैं उन्हें पीएम कुसुम सोलर सब्सिडी योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इस स्कीम के अंतर्गत आवेदन करने के बाद पात्र किसानों को उसका लाभ दिया जाएगा।
पीएम कुसुम सोलर सब्सिडी योजना की संक्षिप्त जानकारी
कुसुम सोलर सब्सिडी योजना के बारे में विस्तार से जानने से पहले लाभार्थी को इसकी संक्षिप्त जानकारी होनी चाहिए। इसी वजह से हमने उसके बारे में नीचे टेबल में जानकारी दी है :-
योजना का नाम | PM Kusum Solar Subsidy Yojana 2024 |
शुरू किसने की | भारत सरकार ने |
योजना शुरू कब हुई | साल 2019 में |
लाभार्थी | देश के पात्र किसान |
सब्सिडी | 90 प्रतिशत तक |
ऑफिसियल वेबसाइट | pmkusum.mnre.gov.in |
पीएम कुसुम सोलर सब्सिडी योजना का उद्देश्य क्या है?
फसल की अच्छी पैदावार के लिए सही समय पर उसकी सिंचाई करना बहुत आवश्यक है। अगर फसल में पानी नहीं दिया जाए तो उसकी पैदावार अच्छी नहीं होगी। इस वजह से कई बार किसानों को बड़ा नुकसान हो जाता है।
इसी को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने कुसुम सोलर सब्सिडी योजना की शुरुआत की है ताकि कम पैसों में देश के पात्र किसान अपने खेतों में सोलर पंप लगवा सके। इस स्कीम के अंतर्गत किसानों को पैसों की बचत होगी तथा उनके खेतो में सोलर पंप भी लग जाएगा।
PM Kusum Solar Subsidy Yojana की पात्रता क्या है?
प्रधानमंत्री कुसुम सोलर सब्सिडी योजना को लेकर सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि इसकी पात्रता क्या-क्या रखी गई है? इस स्कीम का लाभ लेने से पहले नीचे दी गई पात्रता को ध्यानपूर्वक पढ़े :-
- सबसे पहले किसान को भारत का निवासी होना आवश्यक है।
- इसका लाभ उन किसानों को मिलेगा जो कम पृष्ठभूमि पर खेती करते हैं।
- इसके अलावा उनके पास पहले से सिंचाई का कोई साधन नहीं होना चाहिए।
- किसानों की जमीन बिजली सब स्टेशन से 5 किलोमीटर के अंदर होना चाहिए।
- उसके बाद किसान के पास खेत से जुड़ी सभी डॉक्यूमेंट होने चाहिए।
प्रधानमंत्री कुसुम सोलर सब्सिडी योजना की लाभ तथा विशेषताएं
भारत सरकार की इस योजना का लाभ देश के बहुत सारे किसान उठा चुके हैं। इस स्कीम की एक नहीं बल्कि कई लाभ तथा विशेषताएं हैं जिसके बारे में हमने नीचे बताया है :-
- इस योजना की सबसे अच्छी बात यह है कि इसे भारत सरकार ने शुरू किया है।
- इस वजह से इसका लाभ देश के सभी पात्र किसानों को दिया जाता है।
- कुसुम सोलर सब्सिडी योजना के तहत 90 फीसदी तक सब्सिडी मिलती है।
- इस स्कीम के तहत सोलर पंप लगवाने के बाद मिट्टी तेल, डीजल या पेट्रोल पर पैसे खर्च करने की जरुरत नहीं पड़ेगी।
- सोलर पंप की वजह से सिंचाई पर किसानों का खर्चा पूरी तरह बंद हो जाएगा।
- सोलर पंप लगने की वजह से किसान सही समय पर अपने फसल की सिंचाई कर पाएंगे।
- सही समय पर सिंचाई होने की वजह से फसल की पैदावार भी अच्छी होगी।
- फसल की अच्छी पैदावार होने की वजह से मार्केट में उसकी कीमत भी अच्छी मिलेगी।
- जब फसल की कीमत अच्छी मिलेगी तो किसान की इनकम भी बढ़ेगी।
PM Kusum Solar Subsidy Yojana के लिए दस्तावेज
जो भी किसान प्रधानमंत्री कुसुम सोलर सब्सिडी योजना के लिए आवेदन करेंगे, उन्हें उस दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज देना होगा। इसी वजह से हमने उन सभी डॉक्यूमेंट की जानकारी नीचे दी है :-
- किसान के पास खुद का आधार कार्ड होना चाहिए।
- उसके बाद उनके पास जाति प्रमाण पत्र होना चाहिए।
- किसान के पास आय प्रमाण पत्र भी होना आवश्यक है।
- इसके अलावा उनके पास आवास प्रमाण पत्र भी होना जरुरी है।
- किसान के पास खेती से जुड़ी दस्तावेज होनी चाहिए।
- उसके बाद उनके पास ईमेल आईडी होनी चाहिए।
- इसके अलावा किसना के पास चालू मोबाइल नंबर होना चाहिए।
प्रधानमंत्री कुसुम सोलर सब्सिडी योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
किसानों को PM Kusum Solar Subsidy Yojana का लाभ तभी मिलेगा जब वो इसके लिए आवेदन करेंगे। इसी वजह से हमने नीचे बताया है कि इस स्कीम का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे किया जाता है :-
- इस योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
- उसके बाद ‘नवीन आवेदन करें’ पर क्लिक कर दें।
- उसके बाद वहां पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर दें।
- फिर आपको OTP भेजें पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा।
- फिर आप वहां पर वह OTP दर्ज कर दें।
- अब आपके सामने एक नई पेज खुल जाएगी।
- उस पेज में आपसे कुछ सामान्य जानकारी पूछी जाएगी।
- आपको वह सभी जानकारी वहां दर्ज कर देनी है।
- फिर Next के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद आपको आधार e-KYC, बैंक अकाउंट, समग्र सत्यापन, जाति स्वाघोषणा, खसरा मैपिंग और सोलर पंप जैसी जानकारी दर्ज करनी होगी।
- उसके बाद ‘जानकारी एक नजर में’ सेक्शन में नीचे चेक बॉक्स पर क्लिक कर दें।
- फिर अंत में उस आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दें।
- इन सबके बाद उसका प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रख लें।