Union Bank of India Apprentice 2025: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में निकली बंपर भर्ती, यहां देखें पूरी डिटेल

Union Bank of India Apprentice 2025: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया हर साल देश के बेरोजगार युवाओं के लिए बहुत सारी वैकेंसी लेकर आती रहती है। उस भर्ती के तहत पात्र युवाओं का चयन किया जाता है। अब एक बार फिर से यूनियन बैंक में वैकेंसी निकली है जो अप्रेंटिस पद के लिए होने वाली है। इस वजह से देश के सभी पात्र युवाओं को इस भर्ती के तहत आवेदन करना चाहिए।

Union Bank of India Apprentice 2025 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस वैकेंसी के तहत 2691 पदों पर रिक्ति निकाली गई है। ऐसे में अब बहुत सारे उम्मीदवारों को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में अप्रेंटिस पद पर काम करने का मौका मिलने वाला है। तो चलिए आगे इस लेख में हम आपको इस वैकेंसी के बारे में सब कुछ विस्तार से बताते हैं।

Union Bank of India Apprentice 2025

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने इस बार अप्रेंटिस पद के लिए कुल 2691 पदों पर रिक्ति निकाली है जिस के लिए उम्मीदवारों से आवेदन लेना शुरू कर दिया गया है। ऐसे में जो भी इच्छुक अभ्यर्थी इस वैकेंसी का इंतजार कर रहे थे उन्हें भी समय से पहले आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर लेनी चाहिए।

यदि आप इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले हैं तो उससे पहले इस लेख में आगे दी गई सभी जानकारी अच्छी तरह पढ़िए, ताकि आवेदन के वक्त किसी तरह का सवाल आपके मन में न रहे। तो चलिए Union Bank of India Apprentice 2025 के बारे में सब कुछ जानते हैं।

Mahila Kalyan Vibhag Bharti
Mahila Kalyan Vibhag Bharti 2025: बिना परीक्षा दिए 8वीं तथा 10वीं पास महिलाओं को मिलेगी नौकरी, यहां देखें डिटेल

Union Bank of India Apprentice 2025 की संक्षिप्त जानकारी

Union Bank of India Apprentice 2025 के बारे में इस लेख में हमने सब कुछ विस्तार से बताया है, लेकिन उससे पहले अभ्यर्थी को इसकी संक्षिप्त जानकारी होना आवश्यक है जो नीचे मौजूद टेबल में दी गई है :-

लेख का नामUnion Bank of India Apprentice 2025
बैंक का नामयूनियन बैंक ऑफ इंडिया
पद का नामअप्रेंटिस
वैकेंसी की संख्या2691 रिक्ति
आवेदन करने का तरीकाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटक्लिक करें

Union Bank of India Apprentice 2025 से जुड़ी आवश्यक तिथि

देश के जितने भी युवक इस वैकेंसी के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें बता दूं कि इस के लिए 19 फरवरी 2025 से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उम्मीदवार इस के लिए 5 मार्च 2025 तक ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

Union Bank of India Apprentice 2025 के लिए आयु सीमा

इस वैकेंसी के अंतर्गत जितने भी उम्मीदवार आवेदन करने वाले हैं उनकी न्यूनतम उम्र सीमा 20 साल होनी चाहिए। इसके अलावा उनकी अधिकतम आयु सीमा 28 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। उम्मीदवारों की इस उम्र सीमा की गणना 1 फरवरी 2025 के अनुसार की जाएगी।

इसके अलावा कुछ वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट भी मिलने वाली है जिसमे Scheduled Caste/Scheduled Tribe को पांच वर्ष तक की छूट मिलेगी। इसके अलावा Other Backward Classes (Non-creamy layer) को तीन साल तथा Persons with Benchmark Disability (PWBD) के उम्मीदवारों को 10 वर्ष की छूट मिलने वाली है।

Bihar ICDS Bharti
Bihar ICDS Bharti 2025: बिहार महिला एवं बाल विकास निगम ने विभिन्न पदों पर निकाली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

Union Bank of India Apprentice 2025 के लिए शैक्षणिक योग्यता

इस वैकेंसी के लिए जितने भी उम्मीदवार आवेदन करने वाले हैं उनके पास देश के किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री प्राप्त होना आवश्यक है। अभ्यर्थी की वह डिग्री एक अप्रैल 2021 के बाद होनी चाहिए। जिन लोगों ने साल 2021 से पहले स्नातक की डिग्री प्राप्त की होगी वो इस के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं।

Union Bank of India Apprentice 2025 के लिए आवेदन शुल्क

अब सवाल उठता है कि इस वैकेंसी के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन करने वाले हैं उन्हें कितना पैसा भुगतान करना होगा? तो इस के लिए उन्हें नीचे दी गई टेबल को अच्छी तरह देखना चाहिए, क्योंकि वहां पर हमने इसके बारे में सब कुछ बताया है :-

वर्गआवेदन शुल्क
जनरल/ओबीसी800 रुपये (GST अलग से)
सभी महिलाएं600 रुपये (GST अलग से)
एससी/एसटी600 रुपये (GST अलग से)
पीडब्ल्यूबीडी400 रुपये (GST अलग से)

राज्य के अनुसार Union Bank of India Apprentice 2025 की जानकारी

Union Bank of India Apprentice 2025 के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को यह मालूम होना चाहिए कि देश के किस राज्य के लिए कितनी वैकेंसी निकाली गई है। इसी वजह से हमने उसके बारे में नीचे टेबल में बताया है :-

राज्यवैकेंसी
अरुणाचल प्रदेश01 पद
झारखंड17 पद
महाराष्ट्र296 पद
आन्ध्र प्रदेश549 पद
बिहार20 पद
कर्नाटक305 पद
मध्य प्रदेश81 पद
ओडिशा53 पद
राजस्थान41 पद
तेलंगाना 304 पद
असम12 पद
हिमाचल प्रदेश02 पद
केरल118 पद
पश्चिम बंगाल78 पद
उत्तराखंड09 पद
तमिलनाडु122 पद
पंजाब48 पद
दिल्ली69 पद
चंडीगढ़11 पद
गोवा19 पद
हरियाणा33 पद
जम्मू कश्मीर 04 पद
छत्तीसगढ़13 पद
गुजरात125 पद
उत्तर प्रदेश361 पद
कुल रिक्ति2691 पद

Union Bank of India Apprentice 2025 के लिए दस्तावेज

अब सवाल उठता है कि Union Bank of India Apprentice 2025 के लिए आवेदन करते समय उम्मीदवारों को क्या-क्या दस्तावेज देना होगा? इसी वजह से हमने उन सभी डॉक्यूमेंट की जानकारी नीचे दी है :-

MPESB Teacher Recruitment 2025
MPESB Teacher Recruitment 2025: एमपीईएसबी ने 10,758 पदों पर निकाली शिक्षकों की भर्ती, जल्द करें आवेदन
  • आवेदन के दौरान उम्मीदवार को पहचान के तौर पर अपना आधार कार्ड देना होगा।
  • इसके अलावा उन्हें खुद का जाति प्रमाण पत्र देना पड़ेगा।
  • उम्मीदवार को खुद का अपना निवास प्रमाण पत्र देना होगा।
  • इसके अलावा उन्हें स्नातक की डिग्री देनी होगी।
  • डिग्री में उन्हें उसका मार्कशीट देना पड़ेगा।
  • उसके बाद आवेदक को एक चालू मोबाइल नंबर देना पड़ेगा।
  • फिर उन्हें खुद का एक ईमेल आईडी देना होगा।
  • अंत में आवेदक को पासपोर्ट साइज फोटो देने पड़ेगा।

Union Bank of India Apprentice 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?

इस वैकेंसी के लिए आवेदन करते समय उम्मीदवारों को सबसे पहले Register करना होगा। उसके बाद पोर्टल पर लॉग इन कर के आवेदन फॉर्म भरना होगा। इसी वजह से हमने इसके बारे में नीचे बताया है :-

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • उसके बाद उन्हें Students के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • फिर Student Register के ऑप्शन पर क्लिक करना पड़ेगा।
  • उसके बाद आवेदक को Do you have above data to Enroll? में Yes का चयन करें।
  • फिर आवेदक को ईमेल और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
  • उसके बाद उन्हें कैप्चा फिल कर के Send OTP पर क्लिक करना पड़ेगा।
  • अब आपके नंबर पर जो OTP आया है उसे वहां दर्ज करें।
  • फिर अन्य सभी डिटेल्स दर्ज कर के रजिस्टर की प्रक्रिया पूरी करें।
  • अब आवेदक को अपना अकाउंट लॉग इन करना होगा।
  • फिर आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • उसके बाद फॉर्म सबमिट कर के आवेदन शुल्क भुगतान करें।
  • अंत में उसका प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रख लें।

Union Bank of India Apprentice 2025 से जुड़ी आवश्यक लिंक

हमने नीचे Union Bank of India Apprentice 2025 से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण लिंक दी है जिसकी आवश्यकता उम्मीदवारों को होने वाली है :-

आवेदन करेंक्लिक करें
ऑफिसियल नोटिफिकेशनक्लिक करें
ऑफिसियल वेबसाइटक्लिक करें

Author Photo

Shital Mandal

मैं एक ब्लॉगर और कंटेंट राइटर हूँ, जो 2016 से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ। अब तक मैंने Government Schemes, Education, Finance, और Trending Topics पर कई उपयोगी और जानकारीपूर्ण लेख लिखे हैं।

Leave a Comment