NSP Scholarship 2024: भारत सरकार द्वारा शिक्षा को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा दिया जा रहा है ताकि देश का हर नागरिक शिक्षित हो सके। हिंदुस्तान में बहुत सारे ऐसे परिवार है जो खराब आर्थिक स्थिति की वजह से अपने बच्चे को उच्च शिक्षा देने में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने साल 2016 में नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल की शुरुआत की थी।
नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल के माध्यम से देश के उन स्टूडेंट्स को 75,000 रुपये की आर्थिक मदद की जाती है जो कमजोर वर्ग से आते है। अब तक हिंदुस्तान के बहुत सारे विद्यार्थियों ने NSP Scholarship 2024 का लाभ उठाया है जिसकी मदद से वो उच्च शिक्षा लेने में सफल हो रहे हैं।
देश के जिन छात्र एवं छात्राओं ने एनएसपी स्कॉलरशिप का फायदा नहीं उठाया है उनके लिए शानदार मौका है, क्योंकि अब NSP Scholarship 2024 के अंतर्गत आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। ऐसे में समय रहते उन्हें आवेदन कर देना चाहिए ताकि वो उच्च शिक्षा प्राप्त करने से वंचित न रहे।
NSP Scholarship 2024 क्या है?
एनएसपी का पूरा नाम National Scholarship Portal (राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल) है जिसे भारत सरकार ने साल 2016 में शुरू किया था। इस पोर्टल के माध्यम से देश के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से आने वाले छात्र एवं छात्राओं को स्कॉलरशिप के रूप में 75,000 रुपये का लाभ दिया जाता है। उन पैसों की सहायता से स्टूडेंट्स उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
एनएसपी स्कॉलरशिप की संक्षिप्त जानकारी
जिन लोगों को राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (NSP) के बारे में कोई जानकारी नहीं है उन के लिए यह लेख बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है। आगे इस आर्टिकल में हमने National Scholarship Portal से संबंधित सभी जानकारी दी है, लेकिन उससे पहले उन्हें इसकी संक्षिप्त जानकारी होना आवश्यक है जो नीचे दी गई टेबल में मौजूद है :-
नाम | National Scholarship Portal (NSP) |
शुरू किसने की | भारत सरकार ने |
कब शुरू हुई | साल 2016 में |
लाभार्थी | देश के कमजोर वर्ग के स्टूडेंट्स को |
स्कॉलरशिप कितना मिलेगा | 75,000 रुपये |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | Scholarships.gov.in |
एनएसपी स्कॉलरशिप का लाभ किसे मिलेगा?
राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (NSP) को लेकर स्टूडेंट्स के मन में सबसे बड़ा सवाल यही होगा कि इसका लाभ देश के किन विद्यार्थियों को दिया जाएगा। इसी वजह से हमने नीचे इसकी पात्रता के बारे में जानकारी दी है :-
- एनएसपी स्कॉलरशिप का लाभ लेने वाला स्टूडेंट्स भारत का निवासी होना चाहिए।
- इसका लाभ सिर्फ उन्ही विद्यार्थियों को मिलेगा जो देश के किसी स्कूल या कॉलेज से शिक्षा प्राप्त करने वाले हैं।
- जो स्टूडेंट्स भारत से बाहर शिक्षा ग्रहण करने के बारे में सोच रहे हैं उन्हें इस स्कॉलरशिप का लाभ नहीं मिलेगा।
- जो स्टूडेंट्स राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं उनके परिवार की वार्षिक इनकम 2.5 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- इस स्कॉलरशिप का लाभ प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक और ग्रेजुएशन करने वाले विद्यार्थी उठा सकते हैं।
- एनएसपी स्कॉलरशिप का लाभ सभी वर्ग के छात्र एवं छात्राओं को मिलेगा, लेकिन उनके परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये तक होनी चाहिए।
- जो स्टूडेंट्स इसके लिए आवेदन करेंगे उनके पास शैक्षणिक संबंधित सभी डाक्यूमेंट्स होना आवश्यक है।
NSP Scholarship 2024 के तहत कितनी राशि मिलेगी?
राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (National Scholarship Portal) के अंतर्गत जो भी अभ्यर्थी आवेदन करेंगे और वो इस के लिए पात्र पाए जाएंगे, उसके बाद उन्हें 75,000 रुपये की राशि दी जाएगी, ताकि उसकी मदद से वो आगे की शिक्षा ग्रहण कर सके। जो स्टूडेंट्स एनएसपी के लिए होंगे उन्हें भारत सरकार के द्वारा उनके बैंक खाते में पैसा भेज दिया जाएगा।
एनएसपी स्कॉलरशिप के कुछ लाभ व विशेषताएं
राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (NSP) का लाभ सभी जरूरतमंद स्टूडेंट्स को उठाना चाहिए, ताकि वो भी अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सके। इस स्कॉलरशिप की कई लाभ तथा विशेषताएं है जिसके बारे में अभ्यर्थियों को पहले से मालूम होना चाहिए। इसी वजह से हमने उसकी जानकारी नीचे दी है :-
- एनएसपी की सबसे अच्छी बात यह है कि इसका संचालन केंद्र सरकार द्वारा किया जा रहा है।
- इस वजह से देश के सभी स्टूडेंट्स इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
- राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (NSP) के तहत स्टूडेंट्स को 75,000 रुपये का लाभ दिया जाता है।
- वह पैसा केंद्र सरकार की तरफ से अभ्यर्थी के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है।
- एनएसपी की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसका लाभ सभी वर्ग के स्टूडेंट्स को दिया जाता है।
- लेकिन इसका लाभ लेने वाले स्टूडेंट के परिवार की सालाना आय अधिकतम 2.5 लाख रुपये तक होनी चाहिए।
- एनएसपी का लाभ लेकर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थी उच्च शिक्षा प्राप्त कर पाएंगे।
- इसकी वजह से अभ्यर्थी के परिवार की आर्थिक स्थिति पर बुरा प्रभाव नहीं पड़ेगा।
- इसके अलावा देश के ज्यादा से ज्यादा युवा शिक्षित होंगे।
- जब युवा शिक्षित होंगे तो उन्हें अच्छी नौकरी मिलेगी।
- जब अच्छी नौकरी मिलेगी तो उनका भविष्य भी सुनहरा होगा।
- एनपीएस का लाभ देश के बाहर पढ़ाई करने वाले छात्रों को नहीं मिलेगा।
NSP Scholarship 2024 के तहत पैसा कब मिलेगा?
देश के जो भी स्टूडेंट्स राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (National Scholarship Portal) के लिए आवेदन करने के बारे में सोच रहे हैं उनके मन में एक सवाल आ सकता है कि जब हम इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई कर देंगे तो हमें वह पैसा कब तक मिलेगा? तो मैं आपको बता दूं कि जब कोई छात्र एवं छात्राएं एनपीएस के लिए आवेदन करता है फिर कम से कम 45 दिनों के बाद उनके बैंक खाते में पैसा भेज दिया जाता है। लेकिन ऐसा तभी संभव है जब अभ्यर्थी पूरी तरह पात्र एवं योग्य पाया जाता है।
एनएसपी स्कॉलरशिप के लिए दस्तावेज
जो अभ्यर्थी राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (NSP) के लिए आवेदन करने के बारे में सोच रहे हैं उन्हें यह मालूम होना चाहिए कि ऑनलाइन अप्लाई के दौरान उन्हें किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी। इसी वजह से हमने उन डाक्यूमेंट्स की जानकारी नीचे दी है जो कुछ इस प्रकार है :-
- सबसे पहले अभ्यर्थी के पास खुद का आधार कार्ड होना चाहिए।
- उसके बाद उनके पास जाति प्रमाण पत्र भी होना आवश्यक है।
- फिर उनके पास आवास प्रमाण भी होना जरुरी है।
- आवेदक के पास परिवार का आय प्रमाण पात्र भी होना चाहिए।
- फिर उनके पास शैक्षणिक संबंधित सभी दस्तावेज होने चाहिए।
- अभ्यर्थी के पास एक ईमेल आईडी भी होना जरुरी है।
- उसके बाद उन्हें मोबाइल नंबर की जरुरत भी पड़ने वाली है।
- इन सबके बाद आवेदक के पास पासपोर्ट साइज फोटो भी होना चाहिए।
NSP Scholarship 2024 के लिए आवेदन कैसे करें?
स्टूडेंट्स राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (National Scholarship Portal) के तहत आवेदन करना बहुत ही सरल व आसान है, लेकिन फिर भी हमने इसकी प्रक्रियाओं के बारे में नीचे बताया है। आप नीचे दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए, उसके बाद उसे फॉलो कीजिए फिर आप आसानी से एनपीएस के लिए आवेदन कर पाएंगे :-
- सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- उसके बाद होम पेज पर बाईं तरफ Apply For One Time Registration (OTR) पर क्लिक करें।
- अब आपको Register yourself के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद अगले पेज पर नीचे दिए गए दोनो बॉक्स पर टिक करें तथा Next पर क्लिक करें।
- अगले पेज पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और Get OTP पर क्लिक करें।
- अब आपके मोबाइल नंबर पर जो OTP आया है उसे दर्ज करें।
- उसके बाद इमेज में दिए गए कैप्चा को बॉक्स में दर्ज करें।
- फिर Verify के बटन पर क्लिक कर दें।
- अब आपको अगले पेज पर eKYC कंप्लीट करना होगा।
- उसके बाद ईमेल आईडी एवं पासवर्ड दर्ज करने के बाद रजिस्ट्रेशन पूर्ण करें।
- अब आप अपना अकाउंट लॉग इन करें।
- लॉग इन करने के बाद सभी जानकारी तथा दस्तावेज अपलोड करें।
- उसके बाद उस आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दें।
- फिर NSP Scholarship 2024 के लिए आपका आवेदन पूर्ण हो जाएगा।